सावधान रहें! बिना जरूरी काम के घर से बाहर न जाएं, घर पर ही रहे सुरक्षित रहें।
#Covid-19 #Corona #21daysLockdown #StayHomeSaveLives #JioFreeRecharge
हद हो गई है आपमें से बहुत सारे हमारे WhatsApp Group सदस्यों ने हमसे यह पुछा है कि क्या सच में दे रही है Jio Free Recharge? सच क्या है जानने के लिए पूरी आर्टिकल पढ़ें। इस कठिन परिस्थिति में भी कुछ लोग ऐसा करते है विश्वास नहीं होता।

क्या सच में दे रही है JIO Free Recharge? सच क्या है जानिए
क्या सच में दे रही है Jio Free Recharge? सच क्या है जानिए
क्या सच में दे रही है Jio Free Recharge? – कुछ दिनों से हमारे पास यह मैसैज आ रहा जिसमें लिखा है “Jio इस कठिन परिस्थिति में दे रहा है सभी इंडियन यूजर को ₹498 रूपए का फ्री रिचार्ज. तो अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें.” फिर एक लिंक दिया है। उसके बाद नीचे लिखा है “कृपया ध्यान दे: 🙏 यह ऑफर केवल 31 MARCH तक ही सिमित है!”
क्या सच में दे रही है JIO Free Recharge?
क्या करना होता है फ्री रिचार्ज पाने के लिए ?
सबसे पहले तो आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है। फिर उसका (जियो का नहीं) बेवसाईट खुलता है जहाँ पर आपके मोबाईल नं., सीम कंपनी का नाम एवं आपके राज्य के बारे में जानकारी भरनी होती है। फिर जब आप यह डाटा भर देते हैं तो आपके सामने एक मैसेज कि फ्री रिचार्ज करने के लिए 5 लोगों को शेयर कीजिए। और आप फ्री के चक्कर में 5 लोगों को यह मेसेज भेज देते हैं। फिर आती है यह मैसेज – आपका रीचार्ज सफलता पूर्वक स्वीकार कर लिया गया है। ज्यादा यूजर होने के कारण आपको 5 दिन के बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा।

क्या करना होता है फ्री रिचार्ज पाने के लिए ?
क्या है इस मैसेज की सच्चाई
क्या सच में दे रही है JIO Free Recharge?
तो आपको बता दे कि यह बिल्कुल फर्जी है ऐसा कुछ भी नहीं है। जियो या किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अबतक फ्री सेवा उपलब्ध नहीं है। कुछ लोग ऐसा करके आपके डेटा नाम, मोबाईल नं. आदि का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल लिए जाते हैं। ऐसे वेबसाइट या किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी देने से पहले उसकी Privacy Policy और Term and Condition/ Declaimer अवश्य पढ़ ले।
जब ऐसे मैसेज आएं तो क्या करें?
सबसे पहले तो जिसने भी आपको यह मैसेज भेजा है उनसे पुछिए क्या आपको मिला Jio Free Recharge? उनका जबाव सीधा न ही होगा। फिर उन्हें आप बताएं ऐसा कुछ नहीं है यह सब फर्जी है और किसी को ऐसे मैसेज फॉरवार्ड करने को न बोले।
क्या आपको हमारी यह लेख पंसंद आई? शेयर करना न भूलें साथ ही नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यह बिल्कुल फ्री है सच में। विश्वास न हो तो ट्राई जरूर करें।
सावधान रहें और बिना जरूरी काम के घर से बाहर न जाएं, घर में ही रहे सुरक्षित रहें।
धन्यवाद!!
एका
जिसने भी फ्री रीचार्ज वाला मैसेज सबको भेजे थे कृपया यह पोस्ट भी उन लोगों तक शेयर कर दे ताकि उनके साथ किसी प्रकार की हानि न हो
Please recharge my mobile 149
Mobile no. 7320970651(jio)