जैसा कि आपको पता है नीट काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने वाला है और उसके बाद बिहार के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होना है।

ऐसे में आपके मन में जरूरू सवाल होंगे कि “बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कैसे होता है?” चलिए समझते हैं। 

सबसे पहले आपको बता दें कि कोई भी कॉलेज बिहार में सीधे एडमिशन नहीं लेती है चाहे वह सरकारी कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज हो। 

बिहार में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए लिए Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) काउंसलिंग करवाती है। जिसके लिए नीट में पास होना जरूरी होता है। 

बोर्ड द्वारा काउंसलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाईन फॉर्म भराया जाता है एवं कॉलेज का चयन करना पड़ता है। 

नीट रैंक के आधार पर मेरिट जारी की जाती है तथा  अभ्यर्थियों को कॉलेज Allot किया जाता है। जहाँ  अभ्यर्थियों को उस कॉलेज में एडमिशन करवाना पड़ता है। 

एडमिशन  कुल तीन चरण में होता है । प्रथम एवं द्वितीय चरण में आपको कॉलेज  जाकर एवं तृतीय चरण (मॉपअप राउण्ड) में आपको पटना में सीधे भाग लेना पड़ेगा ।

“बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कैसे होता है?” इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Fill in some text