हिन्दी भाषा परिचय क्विज  Hindi Language Quiz Introduction

Hindi Language Quiz हिंदी विश्व की लगभग 3000 भाषाओं में से है। यह भारत की बहुसंख्यक लोगों की भाषा है । इसका प्रारंभ 1000 ई.पू. में हुआ । हिन्दी यूरोपीय (Indo-European) परिवार की भाषा है। हिन्दी की आदि जननी संस्कृत है। हिन्दी भाषा का जन्म वैदिक संस्कृत से हुआ है। हिंदी विश्व में चीनी एवं अंग्रेजी के बाद तीसरे नंबर की सबसे बड़ी भाषा है। यह भारत की राज्य भाषा के रूप में सरकारी कामकाज की भाषा है तथा बहुसंख्यक लोगों की भाषा के रूप में भारत की राष्ट्रभाषा है।

Table of Contents hide
1 Hindi Language Quiz: हिन्दी भाषा परिचय क्विज
1.5 Results

हम यहाँ आपके लिए Top 40 Question Hindi Language Quiz लेकर आए हैं। आप नीचे दिए गये Hindi Language Quiz Question का सही विकल्प का चयन करें और अपने कितने अंक पाये हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

Hindi Language Quiz: हिन्दी भाषा परिचय क्विज

हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा 1965 ईस्वी से है। 14 सितंबर 1949  को भारतीय संविधान सभा में हिंदी को भी संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया ।  संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है। हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 

हिन्दी भाषा का क्रम

हिंदी को वैदिक संस्कृत के आधुनिक युग की भारतीय भाषाओं तक आने में निम्न चार-चरणों से होकर गुजरना पड़ा –

  1. वैदिक संस्कृत (500 ई.पू. से 800 ई.पू. तक) जिसमें चार वेदों की रचना हुई ।
  2. लौकिक संस्कृत (800 ई.पू. से) जिसमें रामायण, महाभारत आदि महाकाव्य लिखे गए।
  3. पाली और प्राकृत लौकिक संस्कृत का परिवर्तित रूप है। इसमें बौद्ध साहित्य भी लिखा गया ।
  4. अपभ्रंश प्राकृत का परिवर्तित रूप देश में उस समय गैर-सेवी, मराठी, महाराष्ट्र आदि कई रूप प्रचलित थे।

नोट: इस विकास क्रम से स्पष्ट है कि द्रविड़ परिवार की तमिल, तेलुगु, मलयालम तथा कन्नड़ को छोड़कर भारत की सभी भाषाओं का विकास अपभ्रंश से हुआ ।

मानक हिन्दी क्या है?

मानक हिंदी को परिनिष्ठित हिन्दी या स्टैंडर्ड हिन्दी भी कहा जाता है । इसका मूल आधार खड़ी बोली है । वास्तव में मानक हिन्दी उस हिन्दी को कहते हैं जो हिन्दी क्षेत्र के नगरों में बोली जाने वाली सामान्य भाषा है।  इसी भाषा में हिन्दी की पत्र पत्रिकाएं प्रकाशित होती है । यह मानक हिन्दी उच्च शिक्षा का माध्यम है तथा यही रेडियो एवं दूरदर्शन के हिन्दी कार्यक्रमों की भाषा है ।

वस्तुतः मानक हिन्दी को ही राजभाषा के रूप में संविधान में स्वीकृति दी गई है । जब हम यह कहते हैं कि हमें दक्षिण भारत में हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, तब हिन्दी से हमारा तात्पर्य मानक हिन्दी से होता है, न कि अवधी, ब्रज , बघेली या मैथिली से।

 

हिन्दी भाषा परिचय क्विज Hindi Language Introduction Quiz
हिन्दी भाषा परिचय क्विज
Hindi Language Introduction Quiz

हिन्दी भाषा परिचय के कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है ।
  • भारत में अंग्रेजी को राज्य भाषा का दर्जा नागालैंड एवं मिजोरम में दिया गया है ।
  • केंद्रीय अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा संस्थान हैदराबाद में है ।
  • प्रथम हिंदी सम्मेलन भारत में 1975 ईस्वी में नागपुर में हुआ था ।
  • हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का विचार सर्वप्रथम बंगाल में उदित हुआ ।
  • हिंदी में आशुलिपि के जन्मदाता राधे लाल द्विवेदी हैं ।
  • हिंदी का प्रथम बड़ा महाकाव्य पद्मावत है ।
  • संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य महाभारत है ।
    विश्व का आदि महाकाव्य ‘रामायण’ को तथा आदि कवि ‘वाल्मीकि’ को माना जाता है ।
  • भारत के प्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त हैं ।
  • हिंदी पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार (चिदंबरा हेतु) पाने वाले भारतीय सुमित्रानंदन पंत थे।
  • आधुनिक युग की मीरा महादेवी वर्मा को कहा जाता है ।
  • हिंदी साहित्य में सुकुमार कवि के नाम से सुमित्रानंदन पंत जाने जाते हैं
  • आधुनिक युग का तुलसी मैथिलीशरण गुप्त को कहा जाता है ।
  • हिंदी का आदि कवियत्री मीराबाई को कहा जाता है।

 

हिन्दी भाषा परिचय क्विज  Hindi Language Quiz

उपरोक्त बातों के आधार पर हम यहाँ आपके लिए Top 40 Question Hindi Language Quiz लेकर आए हैं। आप नीचे दिए गये Hindi Language Quiz Question का सही विकल्प का चयन करें और अपने कितने अंक पाये हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

 

Results

Well done,

you have passed this quiz.

Also participate in this quiz:

Polity Quiz (Activate Soon)

Good attempt,

but you have fail in this quiz.

You try again.

START AGAIN QUIZ

 

#1. तुलसीदास कृत ‘रामचरितमानस’ में कितने काण्ड है ?

#2. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?

#3. प्रथम हिन्दी सम्मेलन नागपुर में कब हुआ था ?

#4. आदिकाल को ‘वीरगाथाकाल’ किसने कहा ?

हिन्दी साहित्य के इतिहास में लगभग 8वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के मध्य तक के काल को आदिकाल कहा जाता है। इस युग को यह नाम डॉ॰ हजारी प्रसाद द्विवेदी से मिला है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने ‘वीरगाथा काल’ तथा विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने इसे ‘वीरकाल’ नाम दिया है।

#5. हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है –

#6. हिन्दी’ कौन-सी भाषा का शब्द है ?

#7. हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग’ की रचना कब हूई थी ?

#8. निम्नलिखित में से ‘कृत्रिम हिन्दी’ किसे कहा गया है ?

#9. देवभाषा’ कौन-सी भाषा है ?

#10. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था ?

“मृत्यु – 1680 विक्रम संवत्

गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म 1589 विक्रम संवत् में उ०प्र० के बाँदा जिले के राजापुर गाँव में हुआ था, इनके पिता पंडित आत्माराम दुबे तथा माता हुलसी देवी थी !

तुलसीदासजी का जन्म संवत 1589 में उत्तर प्रदेश के वर्तमान बांदा जनपद के राजापुर नामक गांव में हुआ था। हालांकि अधिकतर मत 1554 में जन्म होने का संकेत करते हैं। उनका जन्म स्थान कुछ लोग सोरो बताते हैं। उनका जन्म 1532 ईस्वी में हुआ और सन् 1623 ईस्वी में उनकी मृत्यु हो गई।”

#11. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन है ?

#12. आँठवा विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conferenc, 2007) का आयोजन स्थल है?

#13. कवीरदास की भाषा थी ?

#14. निम्नलिखित भाषाओं में से ‘हिन्दी की ही एक शैली’ किसे कहा जाता है ?

#15. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है –

#16. रामबोला’ बचपन में किसका नाम था ?

#17. संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य है ?

#18. हिन्दी साहित्य में किस कवि को ‘सुकुमार’ के नाम से जाना जाता है ?

#19. मानक हिन्दी से क्या तात्पर्य है ?

मानक हिंदी से तात्पर्य, खड़ी बोली से विकसित और नागरी लिपि में लिखी जाने वाली उस मानक भाषा से है जिसे उच्च हिंदी या परिनिष्ठित हिंदी भी कहा जाता है। यही हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा, राजभाषा तथा संपर्क भाषा है। यही शिक्षा, प्रशासन, वाणिज्य, समाचार-पत्र, कला और संस्कृति की विभिन्न विधाओं के लिये सम्प्रेषण का माध्यम है।

#20. संसार की भाषाओं में हिन्दी का कौन-सा स्थान है ?

#21. अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?

#22. संस्कृत भाषा का प्राचीनतम रूप कहाँ द्रष्टव्य होता है ?

#23. हिन्दी का प्राचीनत्तम रूप मिलता है –

#24. आधुनिक युग का तुलसी किसे कहा जाता है ?

श्रद्धेय कवि मैथिली शरण गुप्त को आधुनिक युग का तुलसी कहा जाता है। महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के शब्दों में राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त आधुनिक युग के तुलसीदास है।

#25. हिन्दी का प्रथम बड़ा महाकाव्य है ?

#26. हिन्दी का आदि कवियत्री किसको कहा जाता है ?

#27. हिन्दी किस परीवार की भाषा है ?

#28. हिन्दी साहित्य में किस कवि को ‘कवियों का कवि’ कहा गया ?

शमशेर बहादुर सिंह _शमशेर बहादुर सिंह हिंदी साहित्य में एक ज‌टिल नाम उन लोगों के लिए हैं जो एक किताब या महज कुछ कविताओं से किसी कवि को समझने की कोशिश करते हैं। कविता के सच को शब्दों के साथ स्वीकार करने वाले लोगों के लिए शमशेर कवियों के भी कवि कहलाते हैं।

#29. हिन्दी का पहला समाचार पत्र है –

#30. महात्मा गाँधी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किस संस्था की स्थापना की थी –

परिचय राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की स्थापना सन्‌ 1936 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने एक स्वयं संचालित राष्ट्रभाषा संस्था के रूप में की थी। वर्तमान में इस बहुद्देशीय संस्था में 22 प्रांतीय समितियाँ (क्षेत्रीय केंद्र) 987 शिक्षा केंद्र (अध्ययन केंद्र) और 7629 परीक्षा केंद्र है।

#31. निम्नलिखित में कौन कवि ‘राष्ट्रकवि’ कहलाते हैं?

हिंदी में दो राष्ट्रकवि माने गए हैं- एक मैथिलीशरण गुप्त, और दूसरे रामधारी सिंह ‘दिनकर।’

#32. हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है ?

हिंदी भाषा की उत्पत्ति शौरसेनी अपभ्रंश से मानी जाती है.

प्रारंभिक इतिहास को देखें तो पता चलता है कि भारत में प्राचीन काल में वैदिक संस्कृत भाषा चलती थी धीरे-धीरे उस भाषा का कुछ सरलीकरण हुआ और उससे लौकिक संस्कृत का निर्माण हुआ लौकिक संस्कृत से पाली पाली से प्राकृत और प्राकृत से कई प्रकार की आप अभियंत भाषाओं का निर्माण हुआ जिनमें से एक थे शौरसेनी अपभ्रंश शौरसेनी अपभ्रंश से हिंदी और इसके अधिकांश गोलियों का निर्माण हुआ है इसलिए यह कहा जा सकता है कि हिंदी भाषा की उत्पत्ति शौरसेनी अपभ्रंश से हुई है

#33. पंजाबी भाषा का जन्म किस अपभ्रंश से हुआ है ?

#34. विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

#35. दक्षिणी भारत हिन्दी प्रसार सभा’ का मुख्यालय कहाँ पर स्तिथ है ?

#36. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?

#37. हिन्दी कविता को छन्दों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे?

#38. भाषा का संबंध संविधान की किस अनुसूची से है ?

#39. हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास’ किसका लिखा है ?

#40. संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित भारतीय भाषाओं की संख्या है –

Previous
Finish

 

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment